Friday, September 28, 2018

भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल 'प्रहार का सफल परीक्षण किया


भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का सफल परीक्षण किया

VIKASH TIWARI

SEP 22, 2018 10:17 IST

भारत ने 20 सितंबर 2018 को स्वदेश में विकसित और सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है. यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लांचिंग कांप्लेक्स से भारी बारिश के बीच किया गया.

यह मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली 'पिनाका' और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'पृथ्वी' के अंतरों को पाटने में सक्षम है. इसके अलावा वह विभिन्न दिशाओं में कई लक्ष्यों को साध सकती है.

मिसाइल परीक्षण से संबंधित मुख्य तथ्य:

•   यह परीक्षण सफल रहा, क्योंकि लक्ष्य तक पहुंचने से पहले इसने 200 किलोमीटर तक की दूरी तय की और मिशन के सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया.

•   इस अत्याधुनिक मिसाइल का यहां के पास स्थित चांदीपुर समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से परीक्षण किया गया. इसे मोबाइल लॉंन्चर से दागा गया.

•   यह हर मौसम में, हर क्षेत्र में अत्यधिक सटीक और सहयोगी तरकीबी हथियार प्रणाली है.

•   यह ठोस ईंधन से लैस कम दूरी वाली मिसाइल है.

•   परीक्षण के दौरान रेंज स्टेशनों और इलैक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम की मदद से मिसाइल के ट्रैक पर नजर रखी गई.

•   सभी ऋतुओं में इस्तेमाल की संभावना को देखते हुए इस मिसाइल का परीक्षण किया गया.

•   मिसाइल के परीक्षण से पहले चांदीपुर स्थित लॉंन्च पैड संख्या तीन की दो किलोमीटर की परिधि में रहने वाले 4,494 लोगों को अस्थायी तौर पर वहां से हटाया गया.

•   सुरक्षा उपायों के तहत पांच गांवों से इन लोगों को हटाया गया. परीक्षण के शीघ्र बाद आईटीआर अधिकारियों से इजाजत मिलने पर वे अपने घरों में लौट आए.

प्रहार मिसाइल के बारे में:

•   प्रहार एक ठोस इंधन की, सतह-से-सतह तक मार करने में सक्षम कम दुरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है.

•   प्रहार मिसाइल का प्रयोग किसी भी सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकता है.

•   प्रहार मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर है. इस मिसाइल की लंबाई 7.32 मीटर है और इसका व्यास 420 मिलीमीटर है.

•   इसका भार 1.28 टन है और यह 200 किलोग्राम का भार वहन कर सकती है.

•   प्रहार समसामयिक हथियार प्रणाली है जो अनेक मुखास्त्र ले जाने के साथ साथ विभिन्न लक्ष्यों को एक साथ नष्ट करने की क्षमता रखती है.  

•   इससे पारंपरिक लड़ाई में दुश्मनों को गंभीर नुकसान हो सकता है. यह मोबाइल लॉन्चर से भी दागी जा सकती है.

•   इसे दागे जाने की सभी तैयारी दो से तीन मिनट के अंदर ही पूरी की जा सकती है.

•   इसकी खासियत यह है कि छह मिसाइल एक साथ एक जगह से अलग अलग दिशा में छोड़ी जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: जापान के अरबपति युसाकु मायेजावा स्पेस में जाने वाले विश्व के पहले प्राइवेट पैसेंजर

 

Current Affairs 2018 Hindi: Weekly Current Affairs| 8-14 September | COMCASA Agreement

 

Quick Digest

Who: भारत

What: बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का सफल परीक्षण

When: 20 सितंबर 2018

Is this article important for exams ? 1 Person Agreed

PREVIOUS STORYकरेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 21 सितंबर 2018

NEXT STORYकरेंट अफेयर्स क्विज़: 21 सितंबर 2018

DISCLAIMER: JPL and its affiliates shall have no liability for any views, thoughts and comments expressed on this article.

MUSTREAD

सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 24 सितंबर से 28 सितंबर 2018

 

नीति आयोग तथा संयुक्त राष्ट्र के मध्य सतत विकास फ्रेमवर्क पर समझौता

 

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 28 सितंबर 2018

No comments:

Post a Comment